केरल में बढ़ता कोरोना संक्रमण, सरकार ने लगाया वीकेंड लॉकडाउन; केंद्र ने भी भेजी 6 सदस्यीय टीम

By: Pinki Thu, 29 July 2021 1:21:27

केरल में बढ़ता कोरोना संक्रमण, सरकार ने लगाया वीकेंड लॉकडाउन; केंद्र ने भी भेजी 6 सदस्यीय टीम

केरल में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे है। फिर बढ़ता संक्रमण राज्य में कोरोना की तीसरी लहर की और संकेत कर रहे है। केरल में बीते दिन कोरोना के 22,056 नए मरीज सामने आए। जिससे संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 33,27,301 हो गई, जबकि 131 और लोगों की मौत होने के साथ वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,457 हो गई। पिछले 24 घंटों में, 1,96,902 सैंपल की जांच की गई और संक्रमण दर 11.2% दर्ज की गई। राज्यभर में अब तक, 2,67,33,694 नमूनों की जांच हो चुकी है। राज्य में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। राज्य में कोरोना के बिगड़ते हालात के बीच केंद्र ने बुधवार को वहां एक 6 सदस्यीय टीम भेजने का फैसला किया है।

राज्य में सबसे अधिक प्रभावित जिलों में मलप्पुरम में 3931, त्रिशूर में 3005, कोझिकोड में 2400, एर्नाकुलम में 2397, पलक्कड़ में 1649, कोल्लम में 1462, अलाप्पुझा में 1461, कन्नूर में 1179, तिरुवनंतपुरम में 1101 और कोट्टायम में 1067 मामले आए हैं।

केरल में सबसे कम 44% एंटीबॉडी मिली

ICMR द्वारा देश के 21 राज्यों में किए गए सीरो सर्वे में सामने आया है कि यहां की दो-तिहाई आबादी में कोरोना वायरस एंटीबॉडी डेवलप हुई हैं। 79% एंटीबॉडी के साथ मध्य प्रदेश सबसे आगे है। केरल 44.4% एंटीबॉडी के साथ सबसे पीछे है।

राज्य - सीरो रिपोर्ट %

मध्य प्रदेश - 79
राजस्थान - 76.2
बिहार - 75.9
गुजरात - 75.3
छत्तीसगढ़ - 74.6
उतराखंड - 73.1
उत्तर प्रदेश - 71.0
आंध्र प्रदेश - 70.2
कर्नाटक - 69.8
तमिलनाडु - 69.2
ओड़िसा - 68.1
पंजाब - 66.5
तेलंगाना - 63.1
जम्मू-कश्मीर - 63.0
हिमाचल प्रदेश - 62.0
झारखंड - 61.2
पश्चिम बंगाल - 60.9
हरियाणा - 60.1
महाराष्ट्र - 58.0
असम - 50.3
केरल - 44.4

ये भी पढ़े :

# ICMR का सीरो सर्वे : MP, राजस्थान और आंध्र प्रदेश समेत 8 राज्यों में 70% से ज्यादा लोगों में मिली एंटीबॉडी; केरल में सबसे कम 44%

# भरतपुर : मनचलों ने फर्जी फेसबुक आईडी बना एडिट कर वायरल कर दिए नाबालिग के फोटो-वीडियो

# आवेदन शुरू होने से पहले ही कोर्ट में जा सकती हैं RAS-2021 भर्ती, दिव्यांगों के लिए नहीं रखी 4% आरक्षण के तहत सीट

# यूपी: एंबुलेंस हड़ताल ने ली बुजुर्ग महिला की जान, 2 घंटे तक कटी टांगों के साथ तड़पती रही सड़क पर; देखते रहे पुलिस वाले

# UP में कोरोना की तीसरी लहर की आहट, बीते 24 घंटे में मरीजों की संख्या में आया बड़ा उछाल

# देश में 43,159 नए मरीज मिले, 38,525 ठीक हुए और 640 की मौत; केरल में लगातार दूसरे दिन 22 हजार से ज्यादा केस

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com